परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Tollywood News: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म का टीचर आया है। जो उनके बर्थडे 22 जुलाई को रिलीज किया गया। इस फिल्म का पूरा नाम Kangua Glimpse रखा गया है। ये फिल्म पैन–वर्ल्ड बताई जा रही है, इस फिल्म को दुनियाभर में 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। अब इंडिया में कई ऐसी फिल्में बनने लगी है, जो इंडिया के अलावा वर्ल्डवाइड बड़े लेवल पर रिलीज करने की तैयारी है। ‘कंगूवा’ इसी प्रकार की फिल्म बताई जा रही है।
Tollywood News: फिल्म में है खतरनाक एक्शन
Tollywood News: ‘कंगूवा’ के टीचर में फर्स्ट लुक बहुत ही खतरनाक दिखाया गया है। इस फिल्म के टीचर में दिखाया गया है कि कंगु बड़ा शूरवीर योद्धा है। बैकग्राउंड से एक आवाज आती है, जो कंगु के शूरवीर होने का कथा सी बताती है। इसके बाद सूर्या की एंट्री होती है गले में बाघों के पंजे चेहरे पर लगा हुआ मास्क फिल्म के टीचर को देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इसके बाद सूर्या किसी को मारता हुआ दिख रहा है उसके बाद सूर्या का चेहरा रिवील करते हैं।इस फिल्म का बजट 350 करोड है लेकिन रिलीज होने से पहले ही 500 करोड़ इस फिल्म ने कमा लिए हैं। क्योंकि अमेजॉन प्राइम वीडियो ने ‘कंगूवा’ के साउथ इंडियन भाषाओं के डिजिटल राइटर्स 80 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। वहीं पर हिंदी भाषा के थिएट्रिकल राइटर्स पेन स्टूडियोज ने 100 करोड रुपए में खरीदे हैं। खबर है कि ये फिल्म 2024 के शुरुआत में रिलीज की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Bollywood News: ‘डंकी’ के सेट से हुई फोटो लीक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।