turkey earthquake

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप विनाश मचा रहा है जहां एक बार फिर भूकंप से धरती डोली हैं भारत के समय के मुताबिक मंगलवार सुबह को तुर्की और सीरिया में एक बार फिर भूकंप के झटका देखने हैं भूकंप की तीर्वता 6.4 रही जिसने तीन लोगो के मारे जाने की खबर हे जबकि 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है

Turkey Earthquake: भूकंप की तीव्रता 6.4 रही, जिसने 3 लोगो की मौत तो वही 200 लोग घायल

तुर्की और सीरिया (Turkey Earthquake) ने भूकंप के कारण होने वाली मौतों का बवंडर देखा है जिससे वहां के स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है जिसके बाद एक बार फिर भारतीय समय अनुसार मंगलवार सुबह एक बार फिर 6.4 तीर्वता के साथ भूकंप ने अपनी दस्तक दे दी जिसके बाद भूकंप से धराशाई हुए मकानों में दबने के कारण तीन लोगों की मौत 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयूल ने बताया की 3 लोग मारे गए है जबकि 213 लोग घायल है तीन डही इमारतों में तलाशी ओर बचाव कार्य लगातर जारी है जहां अनुमान लगाया जा रहा है की छः लोग और फसें हुए है।

यह भी पढ़ें : Bulandshahr News: एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1.25 लाख का इनामी डकैत मारा गया

6 फरवरी तुर्की के हटे प्रांत के डेफने शहर में 7.8 तीर्वता के साथ भूकंप आया था जो कि बेहद विनाशकारी और भयावह था जिसका असर सीरिया,जॉर्डन,साइप्रस, इजराइल से सटे देशों में भी महसूस किया गया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *