UP News

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

UP News: ATS ने दो रोहंगिया को गिरफ्तार किया है जबकि 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ATS की छापेमारी लगातार जारी है। आरोपी अरमान म्यांमार का है तो अब्दुल बांग्लादेश का है। बलिया से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर सऊदी अरब में कई सालों से नौकरी करता था। शहर कोतवाली में कई घंटों से ATS, IB की पूछताछ जारी है।

ATS दोनो गिरफ्तार आरोपियों से कर रही है पूछताछ

UP News: बलिया में शहर कोतवाली में ATS अभिरक्षा ये दोनों रोहंगिया अब्दुल और अरमान है जो बांग्लादेश और म्यांमार का रहने वाले है। प्रेस रिलीज़ के अनुसार दोनों आरोपी बलिया में 8 सालों तक रहकर अपनी पहचान छुपाकर फर्जी दस्तावेज के जरिये पासपोर्ट बनवाकर सऊदी अरब में कई सालों से नैकरी कर रहें थे अपनी नेटवर्किंग पश्चिम बंगाल के बर्दवान और हुगली में अपना घर बनाकर लोगो को भारत मे घुसपैठ करने का धंधा कर रहें थे।

UP News: ATS दोनो गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है । आरोपियों ने पहचान बलिया में फलवाला और राज मिस्त्री के रूप में बना रखी था। पुलिस इनके एकाउंट के जरिये इनकी फंडिंग की भी जांच में जुटी है। गिरफ्तार बँग्लादेशी आरोपी की माने तो दो लोग बांग्लादेश से उन्हें यह लाये थे और वह अपने मामा के पास जा रहा था कि ATS ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : UP News: खाखी के खौफ से नदी में कूदे दो युवक,एक की मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *