उदय वशिष्ठ, संवाददाता, नमस्कार भारत
UP News: बदायूं में कोल्ड स्टोर की इमारत ढह गई जिसमे हादसे के वक्त इमारत मे 40 मजदूर मौजूद थे। गैस रिसाव के कारण बचाव कार्य में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां राहत बचाव कार्य में अब तक दो लोगो को सुरक्षित बहार निकाल लिया गया है। यह बदायूं जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है।
कोल्ड स्टोर में काम कर रहें थे 40 मजदूर
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सीमा पर चन्दौसी में स्थित मवई गांव में एक कोल्ड स्टोर की इमारत ढह गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय कोल्ड स्टोर के अंदर करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे, वहां करीब गेहूं की हज़ारो बोरियां भी मौजूद थीं। स्टोर में अब आलू रखने का कार्य किया जा रहा था अचानक हुए हादसे से अफरा तफरी मच गई।
राहत और बचाव कार्य जारी है, अब तक 2 मजदूरों को जीवित निकाला जा चुका है, अमोनिया गैसे के रिसाव के कारण बचाव कार्य में परेशानी भी आ रही है।कोल्ड स्टोरेज पर हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए और प्रशासन की तरफ से भी राहत और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय लोग भी राहत बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। जेसीबी के जरिए मलबा हटाया जा रहा है ताकि मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सके।
यह भी पढ़ें : UP News: खाखी के खौफ से नदी में कूदे दो युवक,एक की मौत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।