सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
UP News: एक युवक का संदिग्द परिस्थितियों में देवबंद मार्ग पर बिजलीघर के पास शव पड़ा मिला, सड़क किनारे युवक की बाइक भी खड़ी मिली जब पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई तो पुलिस ने मृत युवक की जांच की जिसमे उन्हें सुहेल की जेब से उसका आधारकार्ड मिला जिसमे उसकी पहचान देवबंद के फुलास निवासी सुहेल के रूप में की गई जब पुलिस ने परिजनों से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सुहेल अपने दोस्त अरबाज के साथ अपने पड़ोसी मुज्जरफर की बाइक लेकर गया था जिसके बाद वह मृत अवस्था में पाया गया।
UP News: पुलिस ने अरबाज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, उलझी मौत की गुत्थी
UP News: सहारनपुर जिले के गांव फुलास के रहने वाला बताया गया मृतक सुहेल जहा पुलिस ने सुहेल के साथी व परिजनों के बयान लिए मगर दोनों के बयान अलग अलग होने के कारण सुहेल की मौत की गुत्थी और उलझ गयी, जब पुलिस ने सुहेल के दोस्त अरबाज से पूछताछ की तो उसने बताया कि उन दोनो ने ठेके से शराब पी और सुहेल नशे की हालत में बाइक लेकर वहा से चला गया और उसकी बाइक सड़क से नीचे उतर गई और वहा बने देवस्थल से जा टकराई जिससे सुहेल की मौत हो गई लेकिन जब उसके परिजनों से इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि सुहेल को बाइक चलानी नही आती थी सुहेल के भाई जाहिद ने कहा कि मामला संदिग्ध है जिस पर पुलिस का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकती है।
यह भी पढ़ें : Crime News: भीड़ ने एंबुलेंस में लगाई आग, 3 की मौत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें