UP News

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

UP News: डीएम व एसएसपी ने शाकुंभरी देवी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया मां शाकुंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में लगने वाले चैत्र नवरात्र मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। जिसके चलते डीएम व एसएसपी ने अधीनस्थों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मध्यनजर दिशा निर्देश भी दिए।

सीसीटीवी कैमरे,कंट्रोल रूम फ्लैड कंपनी व पर्याप्त पुलिस ओर पीएसी को भी तैनात किया जाएगा

UP News: सहारनपुर जनपद के बेहट तहसील क्षेत्र में स्थित 51 सिद्ध पीठ में एक मां शाकुंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में लगने वाले चैत्र नवरात्र मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं। डीएम अखिलेश सिंह व एसएसपी डॉ विपिन तांडा ने सिद्धपीठ परिक्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधीनस्थों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए। इससे पूर्व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने माता शाकुंभरी देवी दरबार में मत्था टेका और मंदिर व्यवस्थापक अतुल्य प्रताप सिंह से मेले को लेकर विचार विमर्श किया।

UP News: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी डॉ विपिन तांडा चैत्र नवरात्र मेले के मौके पर सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर पहुंचे ओर सर्व प्रथम बाबा भूरे देव की पूजा अर्चना करने के बाद मां शाकुंभरी देवी की पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसएसपी ने बताया कि मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे,कंट्रोल रूम, मंदिर से करीब 1 किलोमीटर आगे माता रक्तदंतिका मंदिर के पास बाढ़ सुरक्षा चौकी स्थापित होगी, साथ ही एक फ्लैड कंपनी व पर्याप्त पुलिस ओर पीएसी को भी तैनात किया जाएगा। ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम दीपक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट मुनीश चंद्र, तहसीलदार प्रकाश सिंह सहित बेहट एवं मिर्जापुर इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : UP News: विद्युत कर्मियों का वेतन रोककर करें नुकसान की भरपाई:हाईकोर्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *