UP NEWS:

सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत

UP NEWS: मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली के गांव मुखियली का निवासी तासीन को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। क्योंकि तासिन आरपीएफ का नकली दरोगा बन कर लोगो से ठगी करता था। तासीन ने नकली दरोगा बनकर शादी की उसके बाद अपनी पत्नी के साथ ठगी कर उसे तलाक दे दिया। जिस वजह से पुलिस ने उसे नकली दरोगा बनकर ठगी, शादी करना और पहली पत्नी से ठगी कर उसे तीन तलाक देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया की दिल्ली निवासी लाडली नामक युवती ने लगभग 1 महीने पहले पुलिस कार्यालय में एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उसने कहा था कि वह तासीन से जब मिली थी तब उसने खुदको आरपीएफ का दरोगा बताया था।

UP NEWS: फर्जी आई कार्ड, नेम प्लेट और स्टार हुए बरामद

UP NEWS: दिल्ली निवासी लाडली से तहसील ने करीब साढ़े चार लाख रूपये हड़प लिए पीड़िता लाडली ने तासीन पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। यही नहीं बल्कि उसने लाडली को धोखे में रखते हुए उसे बिना तलाक दिए तरन्नुम नामक युवती से दूसरी शादी कर ली। और उससे भी उसने तीन लाख रूपये ठग लिए थे और घर से ही फोन पर ही उसने तरन्नुम को तलाक दे दिया। एसपी के आदेश पर कोतवाली मंडी पुलिस ने आरोपी फर्जी आरपीएफ के दरोगा पर गंभीर धाराएं लगाकर मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही साथ पुलिस को आरोपी के पास से एक खाकी वर्दी, खाकी रंग के दो फ्लैप, दरोगा वाले चार स्टार, लाल नीली रिबन, आरपीएफ के दो बैज, नीली डोरी व तासीन चौधरी नाम की नेम प्लेट वर्दी धारण किए हुए एक फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है। इसी के सहारे आरोपी लोगों से ठगी करता था तथा उन्हें विश्वास दिलाता कि वह आरपीएफ का दरोगा है।

यह भी पढ़ें: Crime News: जेल में सबसे ज्यादा भेजे जाते मोबाइल-गांजा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *