सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
UP News: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का बीते दिनों वाराणसी के एक होटल में शव मिला था इस प्रकरण में भदोही में मृतिका आकांक्षा दुबे के परिजन और गांव के लोग सड़क जाम करने के लिए पहुंचे जहां पहले से मौजूद पुलिस ने लोगों को सड़क जाम करने से रोक दिया है और पुलिस परिजनों और ग्रामीणों को समझाने में जुटी है।
सड़क जाम करने के लिए पहुंचे अभिनेत्री के परिजन
UP News: अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का संदिग्ध हालात में वाराणसी की होटल में शव मिला था परिजनों का आरोप है कि समर सिंह और संजय सिंह ने आकांक्षा की हत्या की है भदोही जिले के बरदहा गांव की आकांक्षा रहने वाली थी। भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पाल चौराहे पर वाराणसी – भदोही मार्ग को जाम करने परिजन और गांव के कई लोग पहुंचे पहले से मौजूद पुलिस ने लोगों को चक्का जाम करने से रोक दिया पुलिस अधिकारी परिजनों व ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं परिजनों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए जांच में लापरवाही बरती जा रही है। इसी लिए सड़क जाम करने आये थे लेकिन पुलिस ने रोक दिया हैं । मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें : Political News: गाड़ी कहीं भी पलट सकती है – साध्वी प्राची
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।