सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
UP News: दोस्तों ने ही अवैध संबंधों के चलते अपने दोस्त की हत्या की दी थी। पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी सहारनपुर ने बताया कि 20 जनवरी 2023 को शाहनवाज नामक युवक लापता हो गया था। जिसके चलते थाना कुतुबशेर में परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई थी पुलिस तभी से युवक तलाश कर रही थी। जिसके बाद 26 मार्च को थाना सरसावा क्षेत्र से नर कंकाल मिला था।
हत्या कर शव को खेत में ही लगा दी थी आग
UP News: सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र में 26 मार्च को एक नर कंकाल मिला था. जिसकी पहचान थाना कुतुबशेर निवासी युवक के रूप में हुई है जिसमें पुलिस द्वारा मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अवैध संबंधों के चलते अपने दोस्त की हत्या की थी। पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी सहारनपुर डॉ विपिन ताडा ने बताया कि 20 जनवरी 2023 को शाहनवाज नामक युवक लापता हो गया था। जिसके चलते थाना कुतुबशेर में परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई थी
खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी सहारनपुर के द्वारा 25000 का इनाम देने की घोषणा
UP News: पुलिस तभी से युवक तलाश कर रही थी। जिसके बाद 26 मार्च को थाना सरसावा क्षेत्र से नर कंकाल मिला था और उसके कुछ कपड़े बरामद हुए थे जिनके आधार पर पुलिस ने परिजनों को बुलाकर पहचान कराई और पहचान होने के बाद आगे कार्रवाई करते हुए शाहनवाज के तीन दोस्तों को गिरफ्तार करने में अहम सफलता हासिल की है पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि शाहरुख की पत्नी से मृतक के अवैध संबंध थे और फिर बाकी दोस्तों ने मिलकर इसकी हत्या का प्लान बनाया था। यह चारों ही दोस्त स्मैक का नशा करते थे चारों दोस्तों ने थाना सरसावा क्षेत्र में स्मैक का नशा किया और उसके बाद तीनों दोस्तों ने मिलकर शाहनवाज की हत्या कर दी और उसके शव को खेत में फेंक कर आग लगा दी। मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी सहारनपुर के द्वारा 25000 का इनाम देने की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें : Political News: गाड़ी कहीं भी पलट सकती है – साध्वी प्राची
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।