UP News

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

UP News: 50000 के इनामी फहीम नामक युवक को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है फहीम हापुड़ का रहने वाला है और गाजियाबाद समेत मेरठ नोएडा और आसपास के अन्य जनपदों में चेन,नगदी,कीमती सामान आदि की लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था गाजियाबाद के थाना विजय नगर इलाके में ही उसपर तीन मुकदमे दर्ज है।

रेसिंग बाइक पर सवार होकर देते थे लूट की घटना को अंजाम

UP News: फहीम और इसके साथी स्पीड रेसिंग बाइक पर सवार होकर आते थे और लूट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे लूट की घटनाओं में लूटा गया ज्वेलरी आदि का सामान अपने साथी दीपक जो कि ज्वेलर्स का काम करता था उसे दे दिया करते थे जो कि सामान को गलाकर मिली रकम को आपस में बांट लिया करते थे। फहीम गाजियाबाद के थाना विजयनगर से गैंगस्टर में वांछित चल था।

फहीम के साथी दीपक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और उसके अन्य साथी भी पहले से ही जेल पहुंच चुके हैं ऐसे में फहीम के पकड़े जाने के बाद ऐसी घटनाओं के शिकार लोगो को राहत की सांस मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: वो हाथ जोड़कर बोलता रहा – मुझे माफ कर दो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *