UP News

हुमेरा त्यागी, संवाददाता, नमस्कार भारत 

UP News: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के कारण पुलिस एक्शन मोड में है जिसके बाद मर्डर केस की प्लानिंग की एक के बाद एक गुत्थी सुलझती जा रही है। उमेश मर्डर केस के पीछे मास्टरमाइंड अतीक अहमद के करीबी मुर्गे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

74 लाख 62 हजार की नगदी के साथ असलहे भी किए बरामद

UP News: प्रयागराज में बीते 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मियों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जानकारी के मुताबिक इस मर्डर केस के पीछे के मास्टरमाइंड अतीक अहमद के करीबी मुर्गे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही बताया जा रहा हैं कि नियाज अहमद, मोहम्मद सजद, कैश अहमद, राकेश कुमार, मोहम्मद अरशद खान उर्फ अरशद कटरा को गिरफ्तार किया गया है इसी के साथ 74 लाख 62 हजार की नगदी असलहे बरामद हुए हैं हत्याकांड के बाद पुलिस पूरी तरह सक्रियता बनाए हुए हैं।

हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

UP News: उमेश पाल हत्याकांड मामले में 5 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है पुलिस का कहना है कि हत्यारों के फोन की भी जांच कराई जा रही है। गिरफ्तार नियाज अहमद के फोन से नेट कॉल कर असद जेल में बंद अशरफ से बात करवाता था नियाज अहमद ने ही उमेश पाल की कचहरी से उसके घर तक रेकी की थी और कई बार उसका पीछा किया। उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए अतीक के घर पर जहां शाइस्ता रहती थी वहां पर ही बैठक हुआ करती थी इसी घर में असद के बड़े से कमरे में मीटिंग के दौरान अतीक अहमद को इंटरनेट कॉल से जोड़कर लाउडस्पीकर पर रखा जाता था ताकि सभी लोग अतिक की बात सुन सकें। इस मामले में नियाज अहमद के पास से मिला फोन पुलिस की जांच के दायरे में है इससे पूरी प्लानिंग के साथ ही उमेश हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।

यह भी पढ़ें : UP News: शिवपाल यादव की मौजूदगी में सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *