उदय वशिष्ठ, संवाददाता, नमस्कार भारत
UP News: सरकार में उद्योग विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मिर्जापुर पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन पूजन किया दर्शन पूजन के बाद पत्रकारों से वार्ता की और उन्होंने कहा की अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहन मिलेगा और राहुल गांधी पर भी तंज कसा।
अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियो को किया जा रहा प्रमोट – नंद गोपाल नंदी
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में उद्योग विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मिर्जापुर पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन पूजन किया और कहा की प्रशासनिक व शासन के अधिकारियों को जो अच्छा कार्य कर रहे है नोट किया जा रहा है। जो अच्छा कार्य करें उन्हें प्रमोट किया जा रहा है। 500 लोगो को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पहले की सरकारों में पैसे जाति धर्म परिवारवाद सिफारिश से नौकरी मिलती थी। लेकिन अब मेरिट के अनुसार नौकरी मिलती है। राहुल गांधी ने कांग्रेस को डुबोने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है अक्सर वह बोलते थे कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं।
यह भी पढ़ें : Political News: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर क्या बोली प्रियंका गांधी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।