सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
UP News: मेरठ के सरधना में मेरठ करनाल हाइवे के नानू पुल पर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे एक युवक की मौत हो गई और उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार मोहाली पंजाब का निवासी सुलतान उर्फ राज पुत्र जमील खान अपने साथी सहजान के साथ मुरादाबाद के संभल से अपने घर जा रहा था जहा रास्ते में ही उनकी कार नानू पुल पर ही एक केंटर में घुस गई जिस वजह से एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
UP News: हादसे से जूटे ग्रामीण, कई घंटो लगा जाम
UP News: सड़क हादसे से वहा ग्रामीण लोगो की भीड़ जमा हो गई जिससे नानू पुल पर घंटो जाम लगा रहा। जब वहा इकट्ठा परिजनों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने केंटर चालक को हिरासत में ले लिया। जब परिजनों से इसके बारे में पूछताछ की गई तो पता चला की इसमें केंटर चालक की गलती है। केंटर चालक ने चौराहा पार करते हुए अचानक बीच में ही ब्रेक लगा दिए जिससे तेज रफ्तार में गाड़ी केंटर में घुस गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई पुलिस ने केंटर चालक को हिरासत में ले लिया है तथा मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने कहा की परिजनों की तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें:Muzaffarnagar News: सरेआम गोली मारकर युवती की हत्या
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।