उदय वशिष्ठ, संवाददाता, नमस्कार भारत
UP News: सहारनपुर में मिर्जापुर इलाके के शिवालिक वन विभाग की शाकंभरी रेंज के गांव में घन माजरा के पास गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहशत। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के फार्म हाउस पर लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार को एक कुत्ते के शिकार के पीछे भागता हुआ देखा जा सकता है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ गुलदार का वीडियो
UP News: सीसीटीवी कैमरे में कैद गुलदार की इस वीडियो के बाद वन विभाग की टीम को दी गई सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी हुई अलर्ट। वन विभाग की टीम से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे की भी की गई मांग। गुलदार का सीसीटीवी फुटेज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : Technology News: वाहट्सएप में आ रहा है यूजर्स के लिए नया फीचर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।