मेहजर अब्बास, संवाददाता, नमस्कार भारत
UP News: खोराबार आवासीय योजना एवं मेडिसिटी के शिलान्यास की तैयारी तेज हो गई हैं। 28 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना को लांच करेंगे साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे उनके आगमन को लेकर डीएम कृष्णा करुणेश, जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एवं सीडीओ संजय कुमार मीना व एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जनसभा में पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को भी करेंगे संबोधित
UP News: इस मौके पर मुख्यमंत्री कुछ अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। खोराबार में जीडीए की ओर से 175 एकड़ में आवासीय एवं मेडिसिटी योजना लांच की जा रही है। 100 एकड़ में आवासीय, जबकि 75 एकड़ में मेडिसिटी योजना विकसित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : UP News: शिवपाल यादव की मौजूदगी में सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।