सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
UP NEWS: बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर के राज चौधरी ने सिल्वर पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। जिसका अयोजन गत रात्रि रुड़की में किया गया था।राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर के राज चौधरी ने सिल्वर पदक जीता और अपने ग्रुप में 20 खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर राज चौधरी ने सिल्वर पदक अपने नाम करते हुऐ जनपद का नाम रोशन किया है।
राज चौधरी को किया गया सम्मानित
UP NEWS: राज चौधरी की जीत पर एडवांस पैराडाइज हेल्थ क्लब प्रकाश मार्केट के डायरेक्टर कामेश्वर त्यागी ने उन्हें ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई भी दी। राज चौधरी पावर जोन जिम के संचालक है और वह अपने दो जिम चलाते हैं। उन्होंने इसका श्रेय अपने गुरु कामेश्वर त्यागी (स्टेट जज)को दिया है। ज्ञात हो की कामेश्वर त्यागी डाइटिशियन फिटनेस कोच होने के साथ-साथ पिछले 30 सालों से बॉडीबिल्डिंग खेल के लिए कार्यरत है, कई बड़ी प्रतियोगिताएं मुजफ्फरनगर में भी आयोजित करा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : UP weather: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि को लेकर औरेंज अलर्ट
खबरों से जुड़े रहने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल ‘नमस्कार भारत’