सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
UP News: न्याजुपुरा निवासी समीर एक ई रिक्शा चालक था लेकिन उसकी ई-रिक्शा की बैटरी लूटने के लिए समीर की हत्या कर दी जैसे ही पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने दोनों आरोपियों से ई-रिक्शा की बैटरी वह हत्या में प्रयुक्त बेल्ट बरामद की है। पुलिस लाइन में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया की 12 सितंबर को उनके पास ई रिक्शा चालक समीर के लापता की खबर आई थी इसके बाद अगले दिन उसकी गुमशुदगी शहर कोतवाली में दर्ज कराई गई। लेकिन पुलिस को समीर के बारे में कोई खबर नहीं मिली इसके बाद 23 सितंबर को समीर का शव शाहपुर के गांव गडी दुर्गनपुर के जंगलों में से मिला।
UP News: कर्ज उतारने के लिए की थी बैटरी की चोरी
UP News: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव रथेड़ी के निवासी सुशील व शाहपुर के गांव गढ़ी दुर्गमपुर के निवासी वपु कुमार को शामली रोड से गिरफ्तार किया गया जब दोनों से पूछताछ की गई तब पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी मिली की दोनों ने मिलकर ई रिक्शा चालक समीर की बेल्ट से गला घोटकर हत्या की थी उन्होंने बताया की उन्होंने सिर्फ ई रिक्शा की बैटरी के लिए समीर की हत्या कर दी दोनों आरोपियों ने यह बैटरी अपना कर्ज उतारने के लिए चुराई थी।
UP News: पुलिस ने खंगाले 100 सीसीटीवी कैमरे
UP News: शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए शहर के 100 सीसीटीवी कैमरे देखें तब जाकर कहीं पुलिस को आरोपियों की जांच हुई तथा पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें: Ganpat: ‘गणपत’ के टीज़र ने मचाया बवाल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।