UP News

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत 

UP News: ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही परिवार के 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के पीछे जमीनी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। 

ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात

UP News: दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में थाना छपरौली क्षेत्र के शबगा गांव का है। जहां अंजल नाम के युवक ने अपने ही बाप ऋषिपाल, चाचा शशिपाल और बुआ बीरमति सहित तीन लोगों की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्यारा हत्या के बाद गांव में परिवार के लोगों को गांव में घूम -घूम यह कहता रहा कि मैंने हत्या कर दी है। आप जाकर उनका अंतिम संस्कार कर दो। वही तीन लोगों की मौत के बाद गांव में भी मातम पसरा है।

इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई, तो पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। एसपी बागपत के मुताबिक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं घटना के पीछे की आशंका जमीनी रंजिश जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : UP News: गुलदार दिखने से फैला ग्रामीणों में आतंक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *