सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
UP News: परिवार के बड़े भाई ने दो छोटे भाईयो समेत एक की नवविवाहित पत्नी, बहनोई और भाई के दोस्त की फरसे से गला काटकर हत्या कर दी इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी और मामी पर भी जानलेवा हमला किया था लेकिन दोनों किसी ने किसी तरह बच गई इस हत्याकांड के बाद पूरा गांव सहम गया गांव का शादी समारोह मातम में बदल गया। भाई की शादी में शामिल होने आया था भाई।
UP News: पहले हत्या की फिर खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
UP News: (मैनपुरी)। गांव गोकुलपुर अरसारा में हुए हत्याकांड से पूरा गांव दहल उठा अरसारा निवासी सुभाष चंद्र के 3 पुत्र में से सबसे बड़ा शिववीर(28) पुणे में नोकरी करता था। वह पुणे से भाई सोनू (24) की शादी के समारोह में शामिल होने के लिए आया था लेकिन जब भाई की बारात इटावा गांव से बहु सोनी (20) को विधा कराकर घर आ गए तब भाई शिववीर ने पहले नवविवाहित जोड़े की हत्या की उसके बाद घर के आंगन में सो रहे बहनोई सौरभ, भाई भुल्लन, और भाई भुल्लन के दोस्त दीपक उपाध्याय की गला काटकर हत्या कर दी। उसके बाद घर के पीछे जाकर खुद को तमंचे से सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
UP News: जेवर और जमीन गिरवी रख कर लिया था ऋण
UP News: परिवार की चिखपुकर और गोली की आवाज सुनकर गांव वाले एकत्र हो गए तथा 5 हत्याओं की बात सुन सभी सहम गए। पुलिस को इसके बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पूछताछ करने पर शिववीर के पिता ने बताया कि उनके बड़े बेटे शिववीर ने अपनी पत्नी, बहन के जेवर और जमीन गिरवी रख कर ऋण लिया था। पिता सुभाष चंद्र ने बताया की उनके बेटे ने और भी लोगो से कर्ज लिया था लेकिन अभी तक ये नही पता चल सका की उसने इतना ऋण क्यों लिया था।
यह भी पढ़ें: https://namaskarbhaarat.com/crime-news-there-was-no-camp-office-in-the-house-the-den-of-debauchery-was-opened/
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।