सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
UP News: उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय के चुनाव को लेकर जहां पर सभी पार्टियां मैदान में उतर गई हैं तो वहीं प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहा अधिकारियो ने निर्वाचन स्थलों का निरीक्षण शुरू कर दिया है।
जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया निर्वाचन स्थलों का निरीक्षण
UP News: सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं एसएसपी डॉ विपिन ताडा मे भी निर्वाचन स्थलों का निरीक्षण शुरू कर दिया है इसी कड़ी में नकुड़ पहुंच कर दोनों अधिकारियों ने निर्वाचन भवन का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उपलाधिकारी नकुड दीपक कुमार ने बताया कि नकुड में नकुड, गंगोह नगर पालिका एवं अंम्बेहटापीर, तीतरों एवं नानौता नगर पंचायत आती है यहां पर अभी जिलाधिकारी एवं एसएसपी के द्वारा निरीक्षण किया गया है और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिनका पालन कड़ाई से कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Technology News: वाहट्सएप में आ रहा है यूजर्स के लिए नया फीचर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।