UP News

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

UP News: यूपी में दो दर्जन आईएएस अफसरों के बंपर ट्रांसफर किए गए, जिसमें कई जिलों के जिला अधिकारी हटाए गए तो कई को मुख्य जनपदों की कमान सौंपी गई।

UP News: किस IAS अफसर की मिली कहा तैनाती

जिसमें हेमंत राव से सचिवालय प्रशासन विभाग हटाया गया। रविंद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया। लीना जोहरी प्रमुख सचिव स्टांप रजिस्ट्रेशन बनाई गई। अनिल पाठक निदेशक सूडा बनाए गए। अनिल कुमार प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन बनाए गए। हेमंत राव एसीएस पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त बनाए गए। रजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन बनाये गए। अनिल धींगरा एमडी जल निगम बने। अजय चौहान पीडब्ल्यूडी में यथास्थिति बने रहेंगे। सैमुअल पीएमडी केस्को कानपुर बने। संत कबीर नगर के डीएम प्रेम रंजन हटाए गए। प्रेरणा शर्मा हापुड़ की जिला अधिकारी बनाई गई। निखिल टीकाराम को चंदौली का डीएम बनाया गया।

2024 लोकसभा चुनाव बन सकता है तबादला एक्सप्रेस की वजह

यह भी पढ़ें :Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में एक बार फिर भूकंप के झटके

बंपर ट्रांसफर को देखते हुए कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार द्वारा और भी आईएएस और आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में जल्द बदलाव किया जा सकता है और चहेते आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को मुख्य जिलों की नियुक्ति मिल सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *