सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
UP News: मृतक किसान सुशील कुमार की मौत के बाद प्रशासन की मुशकिले कम होने का नाम नही ले रही। मृतक सुशील कुमार के परिवार के साथ त्यागी समाज के लोग उपजिलाधिकारी से मिले और मृतक के परिवार को न्याय के साथ साथ कुछ मांगे भी रखी और कहा की अगर जल्द इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो त्यागी समाज ग्रामीणों के साथ सड़कों पर उतर जायेगा।
UP News: त्यागी समाज के लोगो ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
मोदीनगर तहसील में सोमवार सुबह नीरज त्यागी के साथ सैकडो त्यागी समाज के लोगो ने उपजिलाधिकारी के समक्ष पहुंचकर एक ज्ञाापन देकर अपनी मांगो से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया। उपजिलाधिकारी शाुभांगी शाुक्ला को त्यागी समाज की अध्यक्षता कर रहे नीरज त्यागी ने बताया कि तहसील मे पटवारियो के कार्य करने की प्रणाली सही नही है। पटवारी के द्वारा हर कार्य करने के पैसे मांगे जाते है। नीरज त्यागी ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात को स्पष्ट करते हुये कही कि मृतक की जांच उच्च स्तरिय अधिकारियो से होनी चाहिये।
मृतक के परिवार मे से किसी एक को सरकारी नौेकरी और पचास लाख रूपये का मुआवजा मिलना चाहिये। यदि प्रशासन इन सभी मांगो को लेकर गंभीरता से विचार नही करता और यह सारी मांगो को पूरा नही करता तो त्यागी समाज और ग्रामीण मिलकर सडको पर उतर जायेगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। उपजिलाधिकारी ने नीरज त्यागी व त्यागी समाज को आशवासन दिया कि इन सभी मांगो पर अवश्य विचार किया जायेगा। शुभांगी शुक्लाा ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जो घटना हुई वो अतयंत दुखदः है। आरोपी पटवारी को निलंबित किया जा चुका है। जांच प्रकिया जारी है। अन्य कोई भी इसमे आरोपी पाया जाता है। तो प्रशानिक कार्यवाही होगी।
यह भी पढ़ें : UP News: अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी हवाई दर्शन सुविधा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।