UP News

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत 

UP News: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मधुबन विधानसभा के विधायक रामविलास चौहान का अपने मंडल अध्यक्ष को कोहनी से करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मिजोरम के राज्यपाल फागुल चौहान के लड़के व मधुबन के भाजपा विधायक रामविलास चौहान द्वारा अपने ही कार्यकर्ता को कोहनी से करने और मठ से धक्का देने के वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी में हड़कंप मच गया है।

अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने विधायक की करतूत

UP News: वहीं भारतीय जागरूक नागरिक पार्टी के संस्थापक उज्जवल मिश्रा ने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी जी की मूर्ति के सामने ही रामविलास चौहान ने अपने कार्यकर्ता को कोहनी से मारकर बेइज्जत किया।रामविलास चौहान ना तो नेता है और ना ही कार्यकर्ता है यह सिर्फ एक पिता का पुत्र है। रामविलास चौहान के अंदर भाजपा के संस्कार नहीं है। जब तक ऐसे पिता के पुत्रों को विधायक बनाएगा जायगा तब तक जनता और कार्यकर्ता की अवहेलना होती रहेगी । 

विधायक की माफी मांगनी चाहिए: पूजा राय

UP News: वहीं कांग्रेस नेत्री पूजा राय का कहना है कि मधुबन के विधायक रामविलास चौहान को भाजपा के नेता अतुल शर्मा से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि ऐसे ही कार्यकर्ता जो जमीनी स्तर पर कार्य करते हैं उनके दम पर ही लोग विधायक और मंत्री बनते हैं। ऐसे में भाजपा के मंडल के कार्यकर्ता अतुल शर्मा को कोहनी करने की घटना एक शर्माशार करने वाली घटना है। भाजपा विधायक राम विलास चौहान को बड़े होने का परिचय देना चाहिए था । हर छोटे कार्यकर्ता की ख्वाहिश होती है कि वह अपने क्षेत्र के विधायक और मंत्री के साथ फोटो खिंचवाए। यह उसका अधिकार है ऐसे में भाजपा विधायक रामविलास चौहान ने अपने अपरिपक्वता का परिचय दिया है। राम विलास चौहान को अपनी गलती स्वीकार करते हुवे अतुल शर्मा से माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:Crime News: बच्ची से ऑटो चालक ने किया दुष्कर्म

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *