सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर दौरे पर रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुजफ्फरनगर भाजपा कार्यालय पर बीजेपी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से वार्ता की। इसके बाद बीजेपी जिला कार्यलय पर ही प्रेस वार्ता करते हुए जनपद की विकासशील व निर्माणाधीन परियोजनाओ का भी निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा।
डिप्टी सीएम ने उड़ीसा ट्रेन हादसे को लेकर किया दुख व्यक्त
UP News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज मुजफ्फरनगर दौरा रहा जहां डिप्टी सीएम ने बीजेपी कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से वार्ता की। डिप्टी सीएम ने भाजपा कार्यालय पर ही प्रेस वार्ता की और उड़ीसा में ट्रेन हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया। बिजली चोरों के खिलाफ भी सख्त अभियान चलाने की बात कही वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोर-जोर से लगने को कहा। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने निर्माणाधीन परियोजनाओं का भी गहनता से निरीक्षण किया और संघ नेता जयपाल के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा।
यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident: चीख-पुकार-हाहाकार,कौन है गुनहगार?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।