सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
UP Nikay Chunav: नगरीय निकाय चुनाव में द्वितीय चरण के मतदान को लेकर जहां एक ओर सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में नजर आ रही है तो वहीं अब सभी दलों के प्रत्याशियों के बीच में भी सियासी प्रतिस्पर्धा बढ़ती दिखाई दे रही है कानपुर देहात की रूरा नगर पंचायत इस चुनाव में सबसे हॉट बनी हुई है और यहां पर बीजेपी व सपा की टक्कर के बीच कांग्रेस प्रत्याशी दोनों प्रत्याशियों के लिए जीत की राह में रोड़ा साबित हो रहा है।
टिकट की खरीद-फरोख्त और पूंजी पतियों पर मेहरबानी
UP Nikay Chunav: कानपुर देहात की 11 नगर पंचायत और 2 नगर पालिका के लिए होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है और अब प्रत्याशी अपनी अपनी सीट को सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं ऐसे में कानपुर देहात की रूरा नगर पंचायत जहां पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री की बहु को प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने रामजी गुप्ता नाम के प्रत्याशी को अपना दावेदार बना दिया है ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी श्याम बिहारी उर्फ रजोल शुक्ला सपा और बीजेपी प्रत्याशी के लिए किसी रोड़े से कम साबित नहीं हो रहे हैं दरअसल रजोल शुक्ला ने 35 वर्ष भारतीय जनता पार्टी में जनपद कानपुर देहात में प्रमुख पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दी थी लेकिन टिकट की खरीद-फरोख्त और पूंजी पतियों पर मेहरबानी चल रही है।
बीजेपी छोड़ कांग्रेस का थामा दामन
UP Nikay Chunav: बीजेपी से रजोल शुक्ला ने अपना साथ छोड़ कर नामांकन के एक दिन पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रजोल शुक्ला ने बंद लफ्जों में जिले की बीजेपी कमेटी पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं रजोल शुक्ला का कहना है कि इस पार्टी में पूंजी पतियों पर मेहरबानी की जा रही है, यहां तक कि बीजेपी में रहते हुए रजोल शुक्ला से यह भी कह दिया गया कि वह इस हैसियत में नहीं है कि निकाय चुनाव में प्रत्याशी बनाए जा सकें, बीजेपी के साथ लंबा समय बिताने वाले रजोल शुक्ला से पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी मोटी रकम की मांग कर रहे थे।
जिसके चलते वह उनकी मांगों पर खरे नहीं उतर सके और उन्हें टिकट ना दे करके किसी अन्य कार्यकर्ता को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बना दिया, वही रजोल शुक्ला ने बीजेपी और सपा प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी उनके प्रचार प्रसार में उन्हें दिक्कतें पैदा कर रहे हैं उन्हें धमका रहे हैं डरा रहे हैं यहां तक कि उन्हें इस बात का भी डर है कि मतदान के दिन उनके साथ मत में भी खेल किया जा सकता है लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने पार्टी को समय दिया है जनता को समय दिया है अब फिलहाल वह किसी भी दल से चुनाव लड़ें जीत उन्हीं की है।
यह भी पढ़ें : UP News: गुलदार दिखने से फैला ग्रामीणों में आतंक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।