UP Police

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत 

UP Police: महिला सशक्तिकरण की मिसाल साबित करने और प्रदेश में बेटियों को महफूज रखने का दम भरने वाली योगी सरकार ,महिला अपराध और सुरक्षा की जिम्मेदारी जिस खाकी के कंधों पर रख कर दम भर रही है उसी खाकी के साए में महिलाएं खुद को माफूज नही समझ रही है और इसकी बानगी कानपुर देहात में देखने को मिली है जहां उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही ने कानपुर देहात की एक पीढ़ित महिला को न्याय दिलाने के भरोसे पर बदनीयती के जाल में फसाने का काम किया है और इस बदनीयती के पीछे खाकी की डर्टी पिक्चर सामने आ गई, एक सिपाही ने पीड़िता को न्याय दिलाने के नाम पर मोबाइल के जरिए अश्लील चैट लिखकर अपने मंसूबों पर मुहर लगा दी।

कांस्टेबल को किया गया लाइन हाजिर 

UP Police: पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली का है,जहा पर एक महिला किसी मामले को लेकर थाने गई हुई थी,की उसने अपना शिकायती प्राथना पत्र नही लिखा था,की उस दौरान लायक सिंह नाम के सिपाही की मुलाकात उस महिला से हुई,ओर उस सिपाही ने उस महिला का मोबाइल नम्बर ले लिया,जिसके बाद वो सिपाही उसके साथ अश्लीलता भरी चैटिंग करने लगा,और सिपाही हेड कांस्टेबल के नम्बर से ही उसके फोन की चैटिंग तेजी से सोशसल मीडिया पर वायरल होने लगीं,जिसके बाद पुलिस विभाग की तरफ से उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है,

UP Police: तो वही पर जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि थाना भोगनीपुर के एक हेड कॉस्टेबल के मोबाइल की चैटिंग का स्क्रीन शॉर्ट वायरल हों रहीं है उसकी जांच सीओ भोगनीपुर को दे दी गई है,व उस हेड कॉस्टेबल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है, और महिला के साथ हुई बात की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी लेकिन सवाल खाकी से है और उसके ऊपर है की आखिर जिन कंधों पर न्याय दिलाने की जिम्मेदारी थी वो इतने गैर जिम्मेदार कैसे हुए, समाज की बुराइयों से बचने के लिए जिस खाकी की चौखट पर लोग न्याय की उम्मीद लगाते है भला वो ऐसा कैसे कर सकता है।

यह भी पढ़ें : Technology News: वाहट्सएप में आ रहा है यूजर्स के लिए नया फीचर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *