संवाददाता: कुमार विवेक, नमस्कार भारत
CRIME NEWS: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विबग्योर स्कूल में बम की सूचना से शहर में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर और जयपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
राजधानी के गोमतीनगर स्थित विबग्योर स्कूल, एलपीएस की पीजीआई ब्रांच, एसटी मेरी स्कूल,काटाहुता ब्रांच के स्कूल में आया मेल को बम से उड़ने की धमकी मिली है। स्कूल प्रशासन को धमकी भरा ईमेल आने से हड़कंप मच गया
तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं स्कूल प्रशासन बच्चों को स्कूल से बाहर निकालने में जुट गया और उनके पैरेंट्स को फोन कर बच्चों को घर ले जाने के लिए कहा।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूलों की तलाशी लेने में जुट गई। करीब दो हफ्ते पहले नोएडा के स्कूलों को भी बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। स्कूलों को खाली कराया गया था। हालांकि, किसी भी स्कूल में बम नहीं मिला था।