कुमार विवेक,संवाददाता, नमस्कार भारत
Political News: भारत में अमेरिकी राजदूत रहे रिचर्ड वर्मा 19 से 21 फरवरी तक नई दिल्ली की आधिकारिक यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने कई मंत्रियों और अधिकारियों से भेंट की। अमेरिका के उप विदेश मंत्री रिचर्ड वर्मा 19 फरवरी से भारत की तीन दिनों की आधिकारिक यात्रा पर आए हुए थे। इसी को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि वर्मा ने अमेरिका-भारत विश्व संबंधी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और एक स्वतंत्र एवं खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली में वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात की।
Political News: पूर्व में रिचर्ड वर्मा भारत में रह चुके है राजदूत
Political News: गौरतलब है, रिचर्ड ने असैन्य परमाणु समझौते के पारित होने में विशेष भूमिका निभाई है। वर्मा ने साल 2014 में भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ ली थी, इस पद को संभालने से वह पहले भारतीय-अमेरिकी बने। उन्होंने 2014 से 2017 तक भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में कार्य किया। अभी, वह प्रबंधन एवं संसाधन उप विदेश मंत्री हैं और विदेश मंत्रालय में सबसे उपर वाले भारतीय अमेरिकी हैं।
एस जयशंकर के साथ -साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी हुई मुलाकात
Political News: मिलर ने गुरुवार को बताया कि वर्मा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा, रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान हुई मुलाकातों और बैठकों में, अमेरिका-भारत सहयोग और लोगों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने के अवसरों का पता लगाया गया ताकि एक मुक्त, खुला, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित किया जा सके। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने आगे बताया, अमेरिका-भारत के बीच व्यापार और आर्थिक संबंधों को विस्तार देने पर विचार – विमर्श करने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की। मिलर ने कहा, ‘उप मंत्री और भारतीय अधिकारियों ने वैश्विक मुद्दों से निपटने में करीबी साझेदारी के लाभों पर जोर दिया। वही रिचर्ड वर्मा भारत, श्रीलंका और मालदीव के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए शुक्रवार तक छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।
यह भी पढ़ें :UP NEWS: बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर के राज ने जीता सिल्वर पदक
खबरों से जुड़े रहने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल ‘नमस्कार भारत’