सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Uttarakhand News: रूपेडिया से ऋषिकेश की तरफ जा रही बस हरिद्वार के चंडी चोक पर जाते ही सड़क से नीचे उतर कर 20 मीटर खाई मे जा गिरी खाई मे गिरने की वजह से कंडक्टर के साथ साथ एक 10 महीने की लड़की की मौत हो गई तथा जिसमे से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है सूचना मिलते ही मौके पर मौके पर एसडीआरएफ ,उत्तराखंड पुलिस और फायर सर्विस की गाड़िया पहुची तथा जिन्होंने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायलों को हॉस्पिटल पहुचाया।
अचानक कार सामने आने से ड्राइवर ने खोया था नियंत्रण
Uttarakhand News: ड्राइवर ने बताया कि सामने से अचानक कार आ गई थी जिस वजह से ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस यात्रियों समेत 20 मीटर नीचे खाई मे जा गिरी बस मे करीब 41 यात्री सवार थे जिसमे से 40 यात्री नेपाल के थे। मौके पर उत्तराखंड पुलिस और फायर सर्विस की गाड़िया पहुची तथा जिन्होंने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायलों को हॉस्पिटल पहुचाया।
यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest: गंगा में मैडल बहाने हरिद्वार पहुंचे पहलवान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।