संवाददाता: कुमार विवेक, नमस्कार भारत

भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की उम्र पर की गई टिप्पणी पर पुनः कटाक्ष किया है। रविवार को उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि जनता की मर्जी ही मोदी जी की मर्जी है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जनता की पहली पसंद “मोदी” हैं। इससे इंडी गठबंधन सहित पूरा विपक्ष व्याकुल हुआ है। क्योंकि मोदी जी की लोकप्रियता के सामने उनकी एक नहीं चल रही है। इसलिए अब उम्र का नया बहाना ले आए।

सीएम विष्णुदेव ने इंडी गठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी 81 वर्ष की उम्र में भी कांग्रेस को जीवित करने में लगे हैं। कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियों को पहले उन पर रहम करना चाहिए। मोदी जी को पूरे भारत में जनसमर्थन से विपक्षियों का रोना लाज़मी है। वैसे यह पूर्ण सत्य है कि – “आएगा तो मोदी ही “, विपक्षी अपना घर संभालें।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोकसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की प्राथमिकता को स्पष्ट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादा करके हम सरकार में आए हैं, जो मोदी की गारंटी हैं, उनको लागू करना एवं छत्तीसगढ़ की जनता के विश्वास पर खरा उतरना ही हमारी प्राथमिकता है। चुनाव से पहले 3 महीने की सरकार में हमने अनेक सौगातें छत्तीसगढ़ की जनता को देने का काम किया है। जिसमें 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृत, 3100 रुपया क्विंटल धान खरीदी, महतारी वंदन के तहत हर महीने 1000₹ महिलाओं के खाते में भेजना। इसके अलावा भी बहुत से काम मोदी के गारंटी के तहत हुए हैं।

साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत सीमित समय में हमने जनता के हित में बहुत से कदम उठाए है पर अभी बहुत कुछ करना बाकी है। मोदी की हर गारंटी को हमारी सरकार पूरा करेगी इसमें किसी को थोड़ा भी संकोच नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *