संवाददाता:सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
Sunidhi Chauhan: बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर सिंगर सुनिधि चौहान की आवाज के लाखों फैंस दीवाने हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन आवाज से एक सिंगर के तौर पर एक अलग जगह बनाई है। इस बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर के साथ बुरा बर्ताव किया गया।
हाल ही में सुनिधि चौहान का देहरादून में लाइव कॉन्सर्ट था। एक कॉलेज में सिंगर ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी। इस दौरान सिंगर पर एक शख्स ने पानी की बोतल फेंक दी और उस वक्त सुनिधि स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी। भरी महफिल में सुनिधि के साथ हुई इस हरकत से फैंस काफी हैरान हैं।

सुनिधि चौहान को उनके रिएक्शन के लिए जाना जाता है। वह किसी भी मुद्दे पर तुरंत अपने विचार व्यक्त करती हैं। ऐसे में उन्होंने पानी की बौतल फेंकने के कुछ सेकंड्स तक स्टेज पर गाना गाया और उसके बाद बोतल फेंकने वाले को करारा जवाब दिया। सुनिधि चौहान ने कहा कि, बोतल फेंकने से क्या होगा ये बताओ, क्या शो रुक जाएगा? क्या आप चाहते हैं ऐसा हो? सुनिधि चौहान के इतना कहने पर ही फैंस ने उन्हें खूब चीयर किया जिसके बाद वह वापस से गाने लगीं। सिंगर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फैंस कॉन्सर्ट में उनके साथ हुई इस हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। साथ ही फैंस ने सुनिधि की तारीफ की जिस तरह से वह सम्मान के साथ पेश आईं।
बता दें कि सुनिधि हाल ही में परफॉर्म करने के लिए देहरादून की SGRR यूनिवर्सिटी गई हुई थीं। इस दौरान ही उनके साथ ये हादसा हुआ। सिंगर ने इस कॉन्सर्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि, ‘क्या आप कभी मेरी पार्टी में शामिल हुए हैं। वो कुछ इस तरह की दिखती है।’ सुनिधि के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म राजी, ऐ वतन और तू झूठी मैं मक्कार को अपनी आवाज दी है।
और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://namaskarbhaarat.com/srgc-national-seminar-on-data-science-held-in-shriram-group-of-colleges/