परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Bollywood News: बॉलीवुड की फ्रेंचाइजी कहे जाने वाली फिल्म ‘वेलकम’ एक शानदार कॉमेडियन फिल्म है। इस फिल्म के डायलॉग लोगों को मुझबानी याद है। ये फिल्म ऐसी है, जिससे कितनी बार भी देखो व्यक्ति बोर नहीं होता है। इस कॉमेडी फिल्म के दो पार्ट बने ‘वेलकम’ और ‘वेलकम बैक’ इसके पहले पार्ट में अक्षय कुमार, परेश रावल, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, और कैटरीना कैप। इस फिल्म का हिस्सा थे, लेकिन इसके पार्ट 2 में इसकी कहानी बदल गई, और इसमें मैन हीरो में जॉन इब्राहिम, परेश रावल, नाना पाटेकर, अनिल कपूर और श्रुति हसन। इस फिल्म का हिस्सा थे लेकिन अब खबर आ रही है, कि ‘वेलकम 3’ बनने जा रही है। जिसमें उदय शेट्टी का अभिनय करने वाले नाना पाटेकर और मजनू का अभिनय करने वाले अनिल कपूर, इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। इन दोनों के बदले दूसरे स्टार्स को इस फिल्म में जोड़ें जा चुके हैं।
Bollywood News: ‘वेलकम 3’ में नए चेहरे कौन होंगे।
Bollywood News: 2007 में रिलीज हुई कॉमेडी से भरपूर ‘वेलकम’। अब इसकी तीसरी फ्रेंचाइजी आ रही है। जिसको लेकर अरशद वारसी ने बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि फिल्म बन रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, ओर उदय व मजनू के रिप्लेस में संजय दत्त और मैं यानी अरशद वारसी होंगे। फिर इन्होंने बताया कि फिल्म ‘जौली एलएलबी 3’ मे भी अक्षय मेरे साथ नजर आएंगे। हम आपको पहले बता दें कि ‘जौली एलएलबी’ के पहले पार्ट में अरशद वारसी थे। व दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार थे। अब इसके तीसरे पार्ट ये दोनों स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिलहाल अब बात ‘वेलकम 3’ की करते हैं। इन्होंने आगे बताया इस फिल्म का क्लाइमैक्स एकदम शानदार होने वाला है, जिसे लोग बहुत इंजॉय करेंगे।
यह भी पढ़ें: OMG 2: ‘ओ माय गॉड’ ये ‘OMG 2’ के साथ क्या हो रहा है
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।