संवाददाता: कुमार विवेक, नमस्कार भारत
Lok Sabha Election 2024: बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार कुल 54 उम्मीदवारों की किस्मत की अजमाइश होने वाली है। तीसरे चरण के 5 लोकसभा क्षेत्र में सबसे अमीर और सबसे ग़रीब उम्मीदवारों को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज़ है। आइए जानते हैं सबसे अमीर और ग़रीब उम्मीदवारों की लिस्ट किन-किन और किस पार्टी के उम्मीदवारों के नाम हैं।
प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों में से सबसे अमीर उम्मीदवार झंझारपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी हैं। बिहार इलेक्शन वाच एवं एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) में उम्मीदवारों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध है। उम्मीदवारों के शपथ पत्र के मुताबिक ही उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी दी गई है।
एडीआर के मुताबिक तीसरे चरण में कुल 54 प्रत्याशी चुनावी मैदान में दांव आज़मा रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा संपत्ति वाले तीन उम्मीदवार हैं, जिनमें से दो उम्मीदवार झंझारपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। एक निर्दलीय उम्मीदवार हैं जो कि सुपौल से चुनावी ताल ठोक रहे हैं।
झंझारपुर लोकसभा सीट से सुमन कुमार महासेठ विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) की टिकट पर महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार हैं। वहीं दूसरे प्रत्याशी गुलाब यादव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की टिकट पर चुनावी दांव खेल रहे हैं।
विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार समीर महासेठ की संपत्ति 21 करोड़ 44 लाख है। उसके बाद सुपौल से निर्दलीय उम्मीदवार वैद्यनाथ मेहता के पास 19 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। इसके बाद तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार गुलाब यादव के पास 16 करोड़ 25 लाख रुपए की संपत्ति है।
सबसे अमीर उम्मीदवारों के बारे में तो आपको जानकारी मिल गई, अब सबसे ग़रीब उम्मीदवारों के बार में जानते हैं। सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में तीन प्रत्याशियों का नाम शामिल है। इनमें एक सुपौल लोकसभा सीट के निर्दलीय उम्मीदवार बमबम कुमार हैं।
खगड़िया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. रवि कुमार है। इसके अलावा राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उम्मीदवार अजय कुमार हैं। इन तीनों की संपत्ति हजार, एक लाख और दो लाख 63 हजार है। 7 उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट, 11 ग्रेजुएट, 4 साक्षर, 1 5वीं और 4 8वीं पास हैं। इसके अलावा 13 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है।