संवाददाता: अभय प्रताप, नमस्कार भारत
बॉलीवुड एक्टर नवाजु्द्दीन सिद्दीकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में एक्टर की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अपनी 14वीं सालगिरह पर एक्टर के साथ फोटो शेयर की। नवाजु्द्दीन पर गंभीर आरोप लगाने के बाद आलिया का ये पोस्ट देख फैंस दंग रह गए।
आलिया सिद्दीकी की इस पोस्ट को देखकर फैंस के मन मे सवाल है की नवाजुद्दीन से तलाक हुआ या फिर नहीं। अब हाल ही में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आलिया ने नवाजुद्दीन संग रिश्ते पर बात की और बताया की दोनों ने एकसाथ होली भी मनाई थी।
इतना ही नहीं नए साल 2024 का जश्न मनाने के लिए नवाजु्द्दीन अपनी पत्नी आलिया व बच्चों के पास दुबई भी गए थे।
कई लोगों ने तो आलिया पर ये आरोप तक लगाए कि अपने पति से झगड़े का उन्होंने बस यूं ही फायदा उठाया। ये सब फेम के लिए था। हालांकि अब खुद आलिया सिद्दीकी ने इन सभी बातों पर चुप्पी तोड़ते हुए वजह बताई है कि आखिर क्यों नवाज और वे साथ आए।
क्या कहा आलिया सिद्दीकी ने अपने रिस्ते को लेकर
आलिया ने नवाजुद्दीन संग रिश्ते पर बातचीत करते हुए कहा, की ‘मेरे जीवन में कुछ चीजें बदल गई हैं। मुझे लगा जब हम दुनिया के साथ बुरी बातें शेयर करते हैं को हमें अच्छी बातें भी बतानी चाहिए। आलिया ने बताया कि नवाजुद्दीन अब मुंबई वापस आ गए हैं और जल्द ही आलिया दोनों बच्चों के साथ दुबई से वापस आएंगी ताकि वे फिर से मिल सकें।
नवाज यहां थे इसलिए हम दोनों ने अपने बच्चों के साथ मिलकर अपनी सालगिरह को सेलिब्रेट किया। सिर्फ सालगिरह ही नहीं हमने दुबई में नया साल भी साथ काफी अच्छे से था।’