संवाददात: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के अजमेर संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर आज दुबारा मतदान केंद्र हो रहा है। सुबह सात बजे से यहां वोट डाले जा रहे हैं। इनके मतों की गिनती भी देशभर में एक साथ 4 जून को ही होगी।
यहां पर लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अजमेर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने बताया कि 26 अप्रैल को हुए मतदान के बाद मतदान अधिकारियों ने चुनाव संबंधी कुछ दस्तावेज खो दिए थे, इसलिए अजमेर जिले के मसूदा विधानसभा क्षेत्र के नंदसी गांव में 753 मतदाताओं वाले मतदान केंद्र संख्या 195 पर फिर से मतदान कराया जा रहा है।
अजमेर के जिला प्रशासन ने दस्तावेज खो जानी की जानकारी दी

अजमेर कलेक्टर के अनुसार जिला प्रशासन ने नंदसी गांव के मतदान केंद्र संबंधी दस्तावेज खो जाने की रिपोर्ट बनाकर चुनाव आयोग को भेज दी, जिस पर आयोग ने इस बूथ पर दोबारा मतदान का आदेश दिया। वहीं, लापरवाही के दोषी तीन अधिकारी पी आर ओ रामकिशोर रेगर, पीआरओ- 1 विश्वेंद्र कुमार बेरवा, पीआरओ -2 राजेंद्र सिंह, पीआरओ-3 गोपाल उर्फ बद्री को सस्पेंड कर दिया था। अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी भारती दीक्षित के अनुसार दो मई को पुनर्मतदान में अधिक से अधिक वोट डलवाने के लिए सभी मतदाताओं को अधिकारी और स्वीप टीम द्वारा लाउडस्पीकर से मुनादी करवाकर जागरूक किया गया है। मतदाताओं को सूचित करने के साथ-साथ मतदाता पर्चियां भी घर-घर वितरित की गई है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है, जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लोकसभा की 25 सीट हैं। दो चरणों में मतदान हुआ है। पहले चरण में 12 सीटों पर 19 अप्रैल और दूसरे चरण में 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले गए थे।