संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर आ गई है। तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी खास होने वाला है क्योंकि सीरीज बराबरी पर चल रही है और जो टीम फाइनल मैच जीतेंगे वो सीरीज जीत लेगी।
आपको बता दे कि अब तक खेले गए दो मैचों की बात हम करे तो आयरलैंड की टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में अफगान टीम को मुंह की खानी पड़ी थी। इस तरह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है। अंतिम मैच में जीत दर्ज करने का प्रयास दोनों ही तरफ से देखने को मिलने वाला है।
अफगानिस्तान vs आयरलैंड तीसरा टी20 पिच रिपोर्ट
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है,आप को इस मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। बाद में स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है लेकिन छोटी सीमा रेखा की वजह से बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना आसान काम हो जाएगा। टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला सही साबित हो सकता है।
अफगानिस्तान vs आयरलैंड तीसरा टी20 वेदर अपडेट
मैच में बारिश की आशंका नहीं है लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है। यह 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है। हवा की गति 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से देखने को मिलेगी। आर्द्रता 54 फीसदी तक रहने वाली है। फैन्स को एक पूर्ण मुकाबला देखने को मिलेगा।
अफगानिस्तान टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज़, सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इजाज अहमद अहमदजई, नांगेयालिया खारोटे, राशिद खान (कप्तान), नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, वफदर मोमंद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक

आयरलैंड टीम
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट, नील रॉक, ग्राहम ह्यूम, रॉस अडायर, एंडी मैकब्राइन , क्रेग यंग