संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

हाल ही में बीते दिनों ओटीटी पर रिलीज हो रही वेब सीरीज की लिस्ट जारी की गई, जिसमें एक नाम मिर्जापुर का भी था। मिर्जापुर सीरीज का पहला सीजन साल 2018 और फिर दूसरा सीजन साल 2020 में आया था। चार साल बीत चुके और अब हाल ही में मिर्जापुर 3 को लेकर फैस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। फैंस न सिर्फ इस वेब सीरीज के आने का इंतजार कर रहे हैं बल्कि ये जानने के लिए भी बेताब हैं कि तीसरे पार्ट में गुड्डू भईया की तरह मुन्ना त्रिपाठी की भी वापसी होगी या फिर नहीं?

आपको बता दे कि हाल ही में सीरीज के तीसरे पार्ट में दिव्येंदु शर्मा के मुन्ना त्रिपाठी वाले किरदार को लेकर बातचीत की। बताते चलें कि मिर्जापुर के दूसरे सीजन में मुन्ना त्रिपाठी को गोली लगी तो उनकी मौत हो गई। इस किरदार की मौत से फैंस को तगड़ा झटका लगा था। ऐसे में हर कोई जानने को इच्छुक था कि मुन्ना मिर्जापुर सीरीज 3 में वापसी करेंगे या फिर नहीं? क्या ऐसा होगा? अब इस सवाल का जवाब प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने हाल ही में फिल्म कंपैनियन संग बातचीत में दिया है।

प्रोड्यूसर ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि मुन्ना इस सीरीज में वापसी नहीं कर सकता। मगर कुछ दिलचस्प भी है, जिसका आपको इंतजार करना होगा। कुछ ऐसा है, जिसके ज़रिए मुन्ना दर्शकों की लाइफ में एंटर करेगा। हालांकि रितेश ने ये बताने से इंकार कर दिया कि वे कैसे सीरीज में नजर आएंगे।

रितेश का बयान जानने के बाद फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है कि दिव्येंदु एक बार फिर मरने के बाद सीरीज में नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *