संवाददाता: अभय प्रताप, नमस्कार भारत
फिल्म रिव्यु योद्धा
योद्धा एक आगामी हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने किया है। धर्मा प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर द्वारा निर्मित, फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी, राशि खन्ना है। ‘योद्धा’ 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगयी है |
फिल्म योद्धा की कमाई का आंकड़ा तेजी से ऊपर जा रहा था, लेकिन सोमवार की बात करे तो इसकी रफ्तार थीमी होगयी है। जानिए फिल्म की कमाई का अभी तक का आंकड़ा।
योद्धा 4 दिन का कलेक्शन
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती जा रही है। फर्स्ट वीक में फिल्म की कमाई का आंकड़ा लगातार बेहतर होता गया | लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में फिर एक बार बड़ी रूकावट देखने को मिली है। यूं तो किसी भी फिल्म के लिए मंडे टेस्ट पास कर पाना आसान नहीं होता है, लेकिन जब बात किसी छोटे या मध्यम बजट वाली फिल्म की जाये, तो कमाई के आंकड़े बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसा रहा है ‘योद्धा’ की कमाई का ग्राफ।
‘योद्धा’ का फर्स्ट वीक का कुल कलेक्शन :
फिल्म ने रिलीज डे पर 4 करोड़ 1 लाख रुपये की कमाई की थीं और दूसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा उछलकर 4 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ 75 लाख रुपये हो गया। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में फिर से 21.75% की ग्रोथ आई और कमाई का आंकड़ा उछलकर 7 करोड़ तक पहुंच गया। फर्स्ट वीकेंड खत्म होने तक फिल्म 16 करोड़ 85 लाख रुपये कमा चुकी थी|
फिल्म का बजट 55 करोड़ है जोकि अभी अकड़ा पुरा करने मे काफी दूर है | अगर ऐसे ही फिल्म का प्रदशन रहा तो फिल्म फ्लॉप की लिस्ट मे जा सकती है, फिल्म ने पहले हफ्ते मे कुल 16 करोड़ की कमाई की ऐसे मे फिल्म को चमत्कार की जरूरत है |
आपको क्या लगता है की यह फिल्म अपनी लागत निकल पायेगी ?