संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
SRGC: श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग में “डिजिटल मार्केट’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ0 संघर्ष शर्मा रहे। वर्तमान समय में डा0 संघर्ष शर्मा निदेशक आई0एफ0ए0, मोदीनगर एवं प्रवक्ता कॉलेज ऑफ आर्ट, नई दिल्ली के पद पर हैं। सर्वप्रथम ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान ने मुख्य वक्ता डॉ0 संघर्ष शर्मा के साथ विभाग का अवलोकन किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ0 सघर्ष शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने जीवन के मूल्यवान अनुभवों को बताते हुए एप्लाईड आर्ट की महत्ता को बताया और विद्यार्थियों को एप्लाईड आर्ट के प्रति इच्छाश्शक्ति जागृत करते हुए रचनात्मकता को बढ़ाने और भविष्य में उसकी उपयोगिता को बताया। उन्होंने बताया कि एप्लाईड आर्ट हमारे सम्पूर्ण जीवन में हर पल को प्रभावित करता है और मानव इससे बाहर नहीं निकल सकता। उन्होंने व्यवहारिक कला के विज्ञापन में रंगों के महत्व को बताया कि कम्पनी किस प्रकार रंगों को चयन तथा वर्तमान कम्पनी व कम्पनी एजेन्सियों में प्रयोग होने वाले सोफ्टवेयर फोटोशॉप, कोरल ड्रा, इलस्ट्रेटर, इन-डिजाईन आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल मार्केट को महत्व देते हुए फोटोग्राफी एवं कैम्पनिंग के विषय में भी बताया। इस प्रकार उन्होंने विद्यार्थियों के साथ वर्तमान समय में चल रहे विज्ञापनों के बारे में भी चर्चा की, साथ ही विद्यार्थियों को लोगो डिजाईन तथा विभिन्न वेबसाइट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

अंत में डॉ0 संघर्ष ने विद्यार्थियों के समक्ष एप्लाईड आर्ट के बारे में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब आपका मनपसंद शौक आपका कैरियर बन जाता है तो आप अपना सौ फीसदी उस कार्य को देते हैं और फिर सफल होने से आपको कोई नहीं रोक सकता। ऐसा ही एक पैशन है आर्ट! जो शौक से प्रारम्भ होता है और कैरियर पर समाप्त होता है। इस कैरियर में पैसे के साथ-साथ शोहरत भी है। इसमें नौकरी के अनगिनत अवसर हैं। घर बैठे फ्रीलेन्सिंग कार्य करके भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। यदि आप में हुनर है तो आप कला के माध्यम से भी नाम और पैसा दोनों कमाकर शोहरत की बुलन्दियों को छू सकते हैं।
कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों ने अपनी समस्याओं के समाधान हेतु डॉ0 संघर्ष से प्रश्न भी किए और उन्होंने विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक उनके उत्तर भी दिए। तत्पश्चात ललित कला विभाग के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान ने डॉ0 संघर्ष शर्मा को श्रीराम कॉलेज की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहें।

कार्यशाला के आयोजन में ललित कला विभाग के निदेशक डा मनोज धीमान, विभागाध्यक्षा मीनाक्षी काकरान, प्रवक्ता रजनीकान्त, बिन्नू पंडीर अनु, रीना त्यागी, मयंक सैनी, अजीत कुमार, शर्मिष्ठा एवं शिव शंकर साहू का विशेष योगदान रहा।