World Cup 2023

अनमोल प्रताप सिंह ,संवादाता ,नमस्कार भारत

World Cup 2023: विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत व पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस मुकाबले का गवाह विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनने जा रहा है। पाकिस्तान टीम 12 साल बाद भारत की सरजमीं पर अपना एक दिवसीय मुकाबले खेलेगी। अपने पिछले दोनों मैच लगातार जीतने के बाद भारत-पाकिस्तान के सामने मैच जीतकर इस विश्व कप में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगा व पाकिस्तान के सामने वर्ल्ड कप में अपने 7-0 के रिकॉर्ड को 8-0 में तब्दील करना चाहेगा। 2019 के विश्व कप में दोनों टीमों की भिड़ंत में भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को डकवर्थ लुईस नियम के चलते 89 रनों से हार थमाई थी।

World Cup 2023: विराट कोहली पर होगी सभी की नजरे

World Cup 2023: पाकिस्तान टीम के सामने अपने करियर की शुरुआत से ही विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है। 2023 एशिया कप के मैच में भी विराट कोहली ने पाकिस्तान के विरुद्ध शानदार शतक लगाया था। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में जब-जब भारतीय टीम दबाव में आई है उस वक्त भारतीय टीम को दबाव से निकलने का काम भी विराट कोहली ने किया है। विराट कोहली के बाद भारतीय टीम के ओपनर हिटमैन नाम से प्रसिद्ध भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है पिछले विश्व कप में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के विरुद्ध शतक भी जड़ा था। 14 अक्टूबर को होने वाले मैच में अगर शुभमन गिल भी डेंगू बुखार से उभर जाते हैं तो गिल का प्रदर्शन भी पाकिस्तान के सामने देखने लायक होगा।

यह भी पढ़ें:UP News: बीजेपी विधायक का कार्यकर्ता को कोहनी मारते वीडियो वायरल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *