अनमोल प्रताप सिंह , संवाददाता, नमस्कार भारत
World Cup 2023: हाल ही में चल रहे वर्ल्ड कप मे बुधवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान के विरुद्ध जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जहा बल्लेबाजी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान टीम की और से ओपनिंग करने आए रहमानुल्लाह गुरबाज व इब्राहिम ज़दरान के बीच मात्र 32 रनों की साझेदारी हुई । अफगानिस्तान ने अपना पहला विकेट इब्राहिम ज़दरान के रूप में गवा दिया । अफगानिस्तान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। क्योंकि मात्र 63 रनों पर अफगानिस्तान की टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे । चौथे विकेट की साझेदारी के लिए आए कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी व अजमतुल्लाह उमरज़ई दोनों के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई। दोनो बल्लेबाजो ने अपना अपना अर्धशतक पूरा किया। अजमतुल्लाह उमरज़ई ने 69 गेंदों पर 62 रन बनाए व हश्मतुल्लाह शहीदी ने 88 गेंदों पर 80 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों की धुआंधार पारी के चलते अफगानिस्तान ने अपने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में मात्र 39 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए व हार्दिक पांड्या ने 7 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए वही कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने भी 1-1 विकेट लिया।
हिटमैन के हिटो ने एक बार फिर बांधा समा
World Cup 2023: 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा व ईशान किशन ने भारतीय टीम को बहुत अच्छी शुरुआत दी दोनों के बीच 156 रनों की साझेदारी हुई। भारतीय टीम का पहला विकेट 156 रनों पर ईशान किशन के रूप में गिरा। ईशान किशन अपने अर्धशतक से मात्र 3 रनों से चूक गए। इशान किशन ने 47 गेंदों पर 47 रन बनाए। वहीं दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा ने एक शानदार शतकीय पारी खेली, रोहित शर्मा ने 84 गेंदों पर 5 छक्के व 16 चौकों की मदद से 131 रन बनाएं। वही विराट कोहली ने भी अपना अर्थशतक पूरा किया। विराट कोहली ने नाबाद 56 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। भारतीय टीम ने मात्र 35 ओवर में 273 रन का लक्ष्य प्राप्त किया व शानदार जीत हासिल की। भारतीय टीम की यह लगातार इस विश्व कप में दूसरी जीत थी। इससे पहले 8 अक्टूबर को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया को भी 6 विकेट से मात दी थी। इस जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आ गयी है।
यह भी पढ़ें:Sports News: वर्ल्ड कप से पहले अपने दोनों वॉर्म अप मैच हारी पाकिस्तान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।