world cup 2023:

अनमोल प्रताप सिंह, संवादाता, नमस्कार भारत

WORLD CUP 2023: भारत व बांग्लादेश के बीच मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेटो से हरा दिया है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाजों ने बांग्लादेश को सधी हुई शुरुआत दी व पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की । बांग्लादेश के दोनों ओपनर ने अपना अपना अर्शतक पूरा किया।ओपनिंग बल्लेबाज लिटन दास ने 82 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए तो वही तंजीद हसन ने 43 बोलों का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली लेकिन दोनों बल्लेबाजों का विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी क्रीज़ पर लंबे समय तक टिक ना पाया व बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरतें रहे दोनों ओपेनिंग बल्लेबाजों के बाद एक भी बल्लेबाज़ अपना अर्धशतक पूरा न कर सका एक समय 300 रन पार करती दिख रही बांग्लादेश मात्र 256 रनों पर ही ऑल आउट हो गईं भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ,मोहम्मद सिराज ,रविंद्र जडेजा को दो दो विकेट मिले वहीं कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर को भी एक एक सफलता मिली।

WORLD CUP 2023: कोहली ने खेली एक और विराट पारी

WORLD CUP 2023: 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनिंग बल्लेबाजों ने बेहद शानदार व धुआंदार शुरुआत दी व पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए विराट कोहली ने एक दिवसीय मुक़ाबलों में अपना 48 वा शतक जड़ा व गिल ने भी विराट कोहली का बख़ूबी साथ निभाया और 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली विराट के शतक के चलते भारतीय टीम ने यह मैच 7 विकेट व 51 बॉल शेष रहते जीत लिया इस जीत के साथ भारतीय टीम की सेमीफ़ाइनल की राहा और भी आसान हो गई।

यह भी पढ़ेंWorld Cup 2023: न्यूजीलैंड ने दर्ज कि विश्व कप की अपनी चौथी जीत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *