World Cup 2023

हार्दिक शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

World Cup 2023: विश्व कप में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हराकर इस विश्व कप में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल की रहा और भी आसान हो गई है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया व बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खास नहीं रही न्यूजीलैंड टीम ने अपना पहला विकेट 30 रन पर डेवोन कॉनवे के रुप में गवा दिया। कॉनवे इस मैच में मात्र 20 रन ही बना पाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रचिन रविंद्र ने विल यंग के साथ शानदार साझेदारी की व टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया। 109 रनों पर टीम को दूसरा झटका रचिन रविंद्र के रूप में लगा तो वहीं तीसरा झटका मात्र एक रन के बाद ही यंग के रूप में लगा जिसके एक रन बाद ही मिशेल भी अपना विकेट खोकर पवेलियन की ओर लौट गए। न्यूजीलैंड की लड़खड़ाती पारी को कप्तान टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स ने संभाला कप्तान लैथम ने 68 रनों की पारी खेली तो वही फिलिप्स ने शानदार 71 रन बनाए। मार्क चैपमैन ने टीम को शानदार फिनिशिंग टच दिए जिन्होंने मात्र 12 गेंद पर ही 25 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके में छक्का शामिल था। फिलिप्स व लैथम की पारी के चलते न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 289 रनों का लक्ष्य दिया। अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक व अजमतुल्लाह उमरज़ई ने दो-दो विकेट झटके तो वही मुजीब उर रहमान व राशिद खान को भी एक-एक विकेट मिला।

न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाये अफगानिस्तान के बल्लेबाज

World Cup 2023: लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही अफगानिस्तान को पहला झटका मैट हेनरी ने गुरबाज के रूप में दिया। गुरबाज के विकेट के बाद अगले ओवर की पहली बॉल पर जादरान ने बोल्ट की बॉल पर हवा में शॉट मारा जहां पर मिशेल सैंटनर ने एक करिश्माई कैच पड़कर जादरान को पवेलियन भेजा। अफगानिस्तान की ओर से कोई भी खिलाड़ी 50 रनों का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाया। रहमत शाह ने सर्वाधिक 62 गेंद का सामना करते हुए 36 रन बनाएं। न्यूजीलैंड की ओर से फर्गुसन सैंटनर को तीन-तीन विकेट मिले। बोल्ट को 2 विकेट मिले। मैट हेनर और रविंद्र को भी एक – एक विकेट मिला। इसी खतरनाक गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हार थमा दी।

यह भी पढ़ें:UP News: बीजेपी विधायक का कार्यकर्ता को कोहनी मारते वीडियो वायरल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *