हार्दिक शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
World Cup 2023: ओ डी आई वर्ल्ड कप का आयोजन साल 2023 के अक्टूबर व नवंबर महीने में होने जा रहा है जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है। 18 जून से वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच खेले जाएंगे। इस वर्ल्ड कप में भारत इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड अफगानिस्तान पाकिस्तान बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधा क्वालीफाई कर लिया है। बचे दो स्थानों के लिए 10 टीमें 18 जून से 9 जुलाई तक क्वालीफाई मुकाबले खेलेगी। क्वालीफाई मुकाबलों में 10 टीमें मिलकर कुल 34 मैच खेलेगी। इन टीमों में श्रीलंका वेस्टइंडीज जिंबाब्वे नीदरलैंड आयरलैंड स्कॉटलैंड अमेरिका यूएई ओमान व नेपाल की टीम शामिल होगी।
ऐसे रहेगा वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग राउंड फॉर्मेट
World Cup 2023: इसमें सबसे पहले दोनों ग्रुप की टीमें अपने ग्रुप की टीमों से एक-एक मुकाबला खेलेगी। ग्रुप स्टेज में 27 जून तक टीमें 20 मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 3 टीमें सुपर 6 के मुकाबले खेलेगी। सुपर सिक्स मुकाबलों की शुरुआत 29 जून से होगी। इन मुकाबलों में टीमें उन टीमों के साथ मुकाबला खेलेगी जिनसे उन्होंने ग्रुप स्टेज में मुकाबला नहीं किया था। इसके बाद टीमें फाइनल के लिए मुकाबला लड़ेगी।फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल में खेलने वाली दोनों टीमें वर्ल्ड कप में नौवां व दसवां स्थान हासिल करेगी।
यह भी पढ़ें : UP News: आवास आवंटन की आड़ में रिश्वतखोरी का खेल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें