अनमोल प्रताप सिंह ,संवादाता, नमस्कार भारत
World Cup 2023: एक दिवसीय विश्व कप में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है । साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया । साउथ अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी साउथ अफ्रीका ने मात्र 36 रनों पर अपने दो विकेट गवा दिए थे। तीसरे विकेट की साझेदारी के लिए कप्तान एडेन मार्कराम व ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के साथ शतकीय साझेदारी की । क्विंटन डी कॉक ने 140 गेंद पर 174 रन बनाए व कप्तान एडेन मार्कराम ने 69 गेंद पर 60 रन बनाए । फिर चौथे विकेट की साझेदारी के लिए आए हेनरिक क्लासेन ने मात्र 49 गेंदों पर आठ छक्के वह दो चौक की मदद से 90 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया हेनरिक क्लासेन ने एक तूफानी पारी खेली । साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाएं, बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने दो विकेट झटके व कप्तान साकिब अल हसन, शोरीफुल एल हसन वमेहदी हसन ने 1–1 विकेट लिए।
World Cup 2023: डिकॉक के सामने पस्त हुई बांग्लादेश टीम
World Cup 2023: कमाल कर रहे डिकॉक ने 174 रन बनाये जो की विश्व कप इतिहास में किसी विकेटकीपर का सर्वाधिक स्कोर है डिकॉक ने इस मैच में तो 40 गेंदो में 15 चौके व 7 छक्को की मदद से 174 रन बनाए। डिकॉक ने इस विश्व कप में तीसरा शतक जड़ा है। उन्होंने एबी डीविलियर्स के एक विश्व कप में लगाए गए दो शतको को पीछे छोड़ दिया है । एक विश्व कप में सर्वाधिक पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है उन्होंने 2019 में यह उपलब्धि हासिल की थी। क्या डिकॉक रोहित शर्मा के इस रिकार्ड को इस विश्व कप में तोड़ पाएंगे ।
महमुदुल्लाह के शतक के बावजूद भी बांग्लादेश टीम नहीं कर पायी जीत हासिल
World Cup 2023: महमुदुल्लाह ने 111 गेंद ऑन पर 11 चौके वह 6 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए थे। बांग्लादेश टीम की ओर से 9 खिलाड़ी तो 20 का आंकड़ा भी पार ना कर सके। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोर्टजी ने 3 विकेट लिए व खगिसो रबाडा , लिजाद विलियम्स व मार्का जानसन ने 2–2 व केशव महाराज ने 1 विकेट लिया। इस विश्व कप में साउथ अफ्रीका का 5 माचो में चौथा 300+ स्कोर रहा । डिकॉक, कलासेन व डेविड मिलन के 34 रनों की बदौलत अंतिम 10 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 144 रन जोड़े । साउथ अफ्रीका अंक तालिका में अब दूसरे स्थान पर आ गई है।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: अपने ही चिराग से जला दक्षिण अफ्रीका की जीत का ख्वाब
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।