हार्दिक शर्मा,संवाददाता ,नमस्कार भारत
World Cup News: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के वार्म-अप मुकाबला आज से शुरू होने जा रहे हैं। आज के दिन तीन बार वह मुकाबले खेले जाएंगे।पहला वार्म-अप मुकाबला श्रीलंका व बांग्लादेश के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा। दूसरा मैच अफ़गानिस्तान व साउथ अफ्रीका के बीच तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड व पाकिस्तान के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपना पहला वार्म-अप मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 30 सितंबर को गुवाहाटी में खेलेगी। भारतीय टीम अपना दूसरा वार्म-अप मुकाबला 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ तिरुवंतपुरम में खेलेगी। वर्ल्ड कप में भाग ले रही सभी टीमो में दो-दो वार्म-अप मुकाबला खेले जाएंगे।
World Cup News: 5 अक्टूबर से होगी वनडे वर्ल्डकप की शुरुआत
World Cup News: वनडे वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर से पिछले वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड व उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेलेगी।
World Cup News: वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम में हुआ बदलाव
World Cup News: वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। टीम में अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है। क्योंकि इस समय इंजरी से जूझ रहे अक्षर पटेल अब तक रिकवर नहीं कर पाए है। अब अक्षर की जगह टीम में अनुभवी गेंदबाज अश्विन को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: ODI NEWS: तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दी भारत को पटखनी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।