सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे खिलाड़ियों के धरने को लेकर अब जहां बृजभूषण के समर्थन में राजपूताना समाज सामने आ गया है तो वही धरने से वापस मुजफ्फरनगर लोटे बालियान खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने महिलाओं पहलवानो के धरने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
ताक़त के बल पर नहीं दबेगा धरना : नरेश टिकैत
Wrestlers Protest: जिसमें नरेश टिकैत ने कहा है कि यह महिलाओं के मान सम्मान की बात है जिसके चलते इसमें कोई राजनीति या फिर कोई बिरादरीवाद का मामला नहीं है। शांतिपूर्ण तरीके से यह महिलाओं का धरना चल रहा है। अगर किसी ताकत के बल पर इसे दबाया जाएगा तो यह दबेगा नहीं।
कुछ लोग पूरे समाज की गारंटी कैसे ले सकते है?
Wrestlers Protest: ब्रज भूषण सिंह के समर्थन में उतरे राजपूत समाज के बारे में नरेश टिकैत ने बोलते हुए कहा कि राजपूत समाज के लोग भी हमारे ही हैं और एक आदमी के लिए पुरे राजपूत समाज को कहा जाए यह ठीक नहीं है। राजपूत समाज का इतिहास रहा है राजपूतों ने देश के लिए पूरा योगदान दिया है एवं हमेशा बहू बेटियों के सम्मान की रक्षा की है अगर कोई दो आदमी खड़े होकर राजपूत समाज की गारंटी ले तो यह बात सही नहीं है।
धरने पर बैठी महिला पहलवान पीड़ित है – नरेश टिकैत
Wrestlers Protest: नरेश टिकैत ने कहा की धरने पर बैठी महिला पहलवान पीड़ित है जो अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठा रही है, इस प्रकरण में कोई राजनीति नही होनी चाहिए और यह कोई बिरादरीवाद का मामला नही है जबकि इस प्रकरण में तरह-तरह के रंग दिए जा रहे है जो की ठीक बात नही है।महिलाओं के मान सम्मान की बात है। ऐसे में नरेश टिकैत ने कहा की महिला पहलवानों से मिलने ज़िम्मेदार आदमी गए थे। और महिला पहलवानो को न्याय दिलाने के लिए एफआईआर के साथ साथ कार्यवाही की भी मांग रखी।
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav: क्या निकाय चुनाव में बीजेपी बेच रही टिकट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।