WTC 2023

हार्दिक शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

WTC 2023: भारतीय टीम व ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लंदन के ओवल में होने जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय की कोशिश वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी पहली पर कब्जा करने की होगी। ओवल की पिच पर आस्ट्रेलिया को हराना भारत के लिए बहुत ही मुश्किल साबित हो सकता है। टेस्ट में दूसरी रैंकिंग पर स्थित ऑस्ट्रेलियाई टीम सितारों से सजी हुई है ऐसे सितारे जो अपने अकेले दम पर ही मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी बन सकते हैं भारतीय टीम के लिए मुश्किल

सितारों से सजी ऑस्ट्रेलिया टीम में 3 खिलाड़ी ऐसे भी है जो भारतीय टीम की जीत की राह में कांटा बन सकते हैं। भारतीय टीम ने इन तीन खिलाड़ियों से पार पा लिया तो भारत के फाइनल जीतने के चांस और भी बढ़ सकते हैं।

WTC 2023: 1. मिचेल स्टार्क: ओवल की पिच शुरू से ही तेज गेंदबाजों के हक में रही है। अगर 7 जून से होने वाले फाइनल में पिच भी कुछ ऐसे ही खेलती है तो भारतीय टीम को मिचेल स्टार्क से बच के रहना होगा। क्योंकि स्टार्क अपनी तेज गेंदबाजी से भारतीय टीम पर भारी पड़ सकते हैं। अभी तक इस तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 17 मैच खेल कर 44 विकेट हासिल किए हैं।

स्मिथ ने अभी तक भारत के खिलाफ 1887 रन बनाए

WTC 2023: 2. स्टीव स्मिथ: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व वर्तमान के उप कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों को शुरू से ही बहुत परेशान किया है।अगर स्मिथ की आंखें पिच पर टिक जाती है तो यह भारतीय टीम के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है।स्मिथ ने अभी तक भारत के खिलाफ 1887 रन बनाए हैं। स्मिथ का रिकॉर्ड ओवल के मैदान में बहुत ही अच्छा रहा है। स्मिथ ने ओवल में तीन मैच खेले हैं और इन मैचों में दो शतक व एक अर्दशतक जड़ा है।

3. नाथन लियोन: अगर ओवल की पिच से स्पिनरों को थोड़ी भी मदद मिलती है, तो ऑस्ट्रेलिया का यह स्पिन गेंदबाज भारत के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है। नाथन लियोन का प्रदर्शन भारत के खिलाफ बहुत ही शानदार रहा है।

यह भी पढ़ें : Political News: संसद भवन के उद्घाटन के बाद सपा सांसद का बड़ा बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *