हार्दिक शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
WTC News: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप डब्लू टी सी को टेस्ट मैच का वर्ल्ड कप भी कह जाता है। टेस्ट मैच में लोगों की दिलचस्पी लगभग खत्म हो चुकी थी। टेस्ट में लोगों की दिलचस्पी बरकरार रखने के लिए आइसीसी द्वारा यह चैंपियनशिप शुरू की गई। अगर टीमों की बात की जाए तो इसमें 9 टीमें भाग लेती है, जो टीम एक नंबर से लेकर 9 नंबर तक की रैंकिंग में रहती है वही टीमें इस चैंपियनशिप में भाग ले सकती है। इस चैंपियनशिप में टीमों को 2 साल का समय मिलता है। इन 2 सालों में टीमों को 6 सीरीज खेलनी पड़ती है। टीमों को 3 सीरीज देश व 3 सीरीज देश के बाहर खेलने पड़ती है। जैसे अगर भारत 6 सीरीज खेलता है तो उनमें से तीन सीरीज अपने देश भारत में खेलेगी वह 3 सीरीज विदेश में खेलेगी जायेगी।
WTC News: लगातार दूसरी बार भारत ने किया फाइनल में प्रवेश
WTC News: इन सीरीज व मैचो में टीमों को पॉइंट्स मिलते हैं जो भी टीम पॉइंट्स टेबल में पहले व दूसरे स्थान पर रहती है वे टीमें आपस में फाइनल खेलती है। अगर कोई मैच टाई हो जाता है तो उसके पॉइंट दोनों टीमों में बराबर बांट दिए जाते हैं अगर फाइनल मैच भी ड्रॉ हो जाता है तो इसमें विजेता उस टीम को घोषित किया जाता है जो लीग मैचों में पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर रहती है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था जिसे न्यूजीलैंड ने जीत लिया था। अब 7 जून से दूसरा फाइनल लंदन के ओवल में भारत में ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Sports News: पाकिस्तान से छीनी जा सकती है एशिया कप की मेजबानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।