हार्दिक शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल भारत व ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाना है।रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम की उम्मीद 13 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी को उठाने की होगी।
डब्ल्यूपीसी के फाइनल को जीतने की राह भारत के लिए आसान नहीं होगी क्योंकि भारत के सामने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया होगी। इससे पहले भारतीय टीम साल 2021 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेल चुकी है। जिसमें उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
WTC फाइनल में तीन नए नियमों का निर्णय
1. फ्लड लाइट्स में खेला जाएगा मैच: साल 2019 ओडीआई वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया था।इस वर्ल्ड कप में टीमों को बादल छाए रहने के कारण खराब रोशनी का सामना करना पड़ता था।इस समस्या से निपटने के लिए आईसीसी ने इस फाइनल में फ्लड लाइट का इस्तेमाल कर सकती है।
‘सॉफ्ट सिंगल’ नियम भी बदला
WTC: इस बार के फाइनल मुकाबले में अंपायर सॉफ्ट सिग्नल का इस्तेमाल नहीं करेंगे।यानी फील्ड पर मौजूद अंपायर के पास फैसला रेफर करने से पहले सॉफ्ट सिग्नल देने का अधिकार नहीं रहेगा।
सभी खिलाड़ियों के लिए हेलमेट पहना जरूरी
WTC: आईसीसी ने किसी भी प्रकार की जोखिम परिस्थिति में हेलमेट पहन आवश्यक कर दिया है।तेज गेंदबाज का सामना करते हुए अब हेलमेट पहनना जरूरी होगा।अगर विकेटकीपर एकदम स्टंप के पास आकर खड़ा होता है व फिल्डर बैट्समैन के सामने पिच पर खड़ा होता है तो उसे हेलमेट पहन आवश्यक होगा।
यह भी पढ़ें : Sports News: पाकिस्तान से छीनी जा सकती है एशिया कप की मेजबानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।